ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बाइक से ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा एक वंशी नगर की है. मृतक राम उद्गार ठाकुर का 28 वर्षीय पुत्र राजा ठाकुर बताया जाता है. वह नाई का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात वह गौरा से अपने ससुराल नूरपुर जा रहा था. तभी तेलियावन चौर के पास उसे कुछ आदमी रोकने लगे. दरअसल उस जगह पर अक्सर छिनतई की घटना होती रहती है. 

इसी डर से उसने अपनी बाइक और तेज कर दी. जिसकी वजह से कुछ दूर जाने के बाद वह अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकरा गया और गहरे पानी में गिर पड़ा. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट