बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव के बाद सदानंद सिंह ने भी एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का किया ऐलान

तेजस्वी यादव के बाद सदानंद सिंह ने भी एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का किया ऐलान

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने भी एक महीने का वेतन सीएम राहत कोष में देने की घोषणा की है।सदानंद सिंह ने बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत पर चिन्ता जताई है।

उन्होंने बिहार में कोरोना के पांव पसारते प्रभाव को कारगर ढंग से रोकने के लिये जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है। सदानंद सिंह ने राज्य सरकार को कोरोना की जंग में कांग्रेस का समर्थन दिया है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने की तनख्वाह देने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सभी साथी विधायकों एवं विधान पार्षदों से भी कोरोना के विरूध्द इस जंग में बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का किया ऐलान
 
तेजस्वी ने कहा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएं. साथ ही बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करे.

Suggested News