सैदपुर कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक ने अपनी पुत्री को दिलाया गलत तरीके से सरकारी लाभ, प्रभारी प्रधानाध्यापक पर भी मिली भगत का आरोप
 
                            भागलपुर- जहां बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा विभाग को चुस्त और दुरुस्त करने में रात दिन एक करके लगे हुए हैं. वही उनके अधिकारी और कर्मियों द्वारा उनके प्रयासों पर पलीता लगा रहे हैं. सरकारी राशियों का खुद ही इस्तेमाल कर फलीभूत हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया हैं.

पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग करते हुए व्यक्तिगत अपने बच्चे बच्चियों को लाभ लेने का प्रकाश में आया है. हम आपको बता दें कि कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव के संरक्षण में सहायक पदस्थापित शिक्षक विमल कुमार झा ने वर्तमान विद्यालय में पदस्थापित होने के बाद से ही सरकार के द्वारा दिए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं का छात्र-छात्राओं को लाभ देने के वजाय अपने खुद ही योजनाओं का लाभ लेकर अपने बच्चे को लाभान्वित किया है.

बता दें कि शिक्षक अपने पुत्री छात्रा साक्षी कश्यप और कुमारी साक्षी पिता विमल कुमार झा एवं माता कुमारी सोनी के द्वारा दो बार नामांकन कर सरकारी राशि का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका क्लास XII,section A,जन्म तिथि 5/2/2006,आधार नंबर XXXX4479,BPL, EWS ADMITION NUMBER 1/4/2022 Roll no 125 scholarship 1800 रुपये मोबाइल नंबर 9934009852 हैं. वहीं दूसरे का कुमारी साक्षी section A, class XII, DOB 5/2/2006, माइनॉरिटी मुस्लिम आधार नंबर XXXX9999 मोबाइल नंबर 7750729450,BPL,EWS ADMITION DATE 1/4/2022 Roll no 56 वहीं दूसरी छात्राएं जो इस विद्यालय की कभी मुँह नहीं देखि हैं. अन्नू भारती कक्षा 12वीं सेक्शन ए, जन्मतिथि 4/3/ 2005 categari -4-OBC,MINORITY 7NA, माता कंचन भारती, पिता प्रशांत कुमार प्रियदर्शी, आधार नंबर XXXX6357 मोबाइल नंबर 70610 98799 स्कॉलरशिप 1800 एडमिशन डेट 1/ 4 /2022, रोल नंबर 9 है.नामांकित छात्राएं कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर में कभी कक्षाएं नहीं की हैं.

साथ ही साथ नामांकित छात्राएं वर्तमान में कोटा में पढ़ाई करती हैं. प्रारंभिक शिक्षा छात्रा द्वारा बाल भारती स्कूल नवगछिया में किए जाने की बात बताई जा रही है. छात्र के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं. जहां पिता कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर में पदस्थापित है. वहीं माता सोनम कुमारी प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला गोपालपुर में पदस्थापित हैं. सामान्य छात्र छात्राएं जब तीन दिन कक्षाओं में अनुपस्थित रहती हैं.तो उनका नाम विद्यालय से काट दिया जाता है. पुनः नाम जुड़वाने के लिए विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं से एफिडेविट लिया जाता है.वहीं यह पहली लड़की नहीं है. इनके अलावा अन्नु भारती सहित कई छात्रा प्रधानाध्यापक के मिली भगत से कई छात्राएं यहां पर नामांकित हैं जो विद्यालय में कभी नहीं आती है और सरकारी लाभ ले रहे हैं।वहीं बता दें कि यदि सही तरीका से जांच होगी तो कई ऐसे खुलासे हो सकते हैं. अब देखना होगा कि इस मामले की जांच कर परत दर परत खुलेगा या लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाएगा.

बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    