बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधान परिषद स्नातक कोटे की सारण सीट से समरेंद्र बहादुर सिंह ने किया नामांकन, वीआईपी ने बनाया उम्मीदवार

विधान परिषद स्नातक कोटे की सारण सीट से समरेंद्र बहादुर सिंह ने किया नामांकन, वीआईपी ने बनाया उम्मीदवार

PATNA : बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी ने विधान परिषद स्नातक कोटे की सारण सीट से समरेंद्र बहादुर सिंह को टिकट दिया है। सिंह ने आज नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया। 

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि समरेंद्र बहादुर सिंह शिक्षक के बाद सामाजिक सेवा से जुड़े हैं। सहनी ने सिंह के जीत का दावा करते हुए कहा कि इस सीट पर वीआईपी मजबूत है। 

सिंह अपने क्षेत्र में शिक्षक संघ से जुड़कर शिक्षकों एवं समाज के हितों के लिए संघर्षरत रहे। शिक्षा तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।

शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर सक्रिय राजनीति में आएं और आज वीआईपी पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल की। बिहार विधान परिषद की चार अन्य सीटें सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने की वजह से मई में खाली होनी है।

पटना से देब्नाशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News