समराज विकास पार्टी 25 अगस्त को करेगी 'निजीकरण रोको-रोजगार दो' आंदोलन, तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

नालंदा. बिहार शरीफ के नाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय में समराज विकास पार्टी के नालन्दा जिला कमिटी की बैठक की गई. आज इस बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "निजीकरण रोको - रोजगार दो" आन्दोलन को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा बैठक में जिला कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 25 अगस्त को बिहार शरीफ में निजीकरण रोको - रोजगार दो के तहत युवा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने केन्द्र सरकार द्वारा धड़रले से किए जा रहे निजीकरण की आलोचना की तथा देश में बढ़ते बेरोजगारी चिन्ता व्यक्त किया. साथ ही जिला कमिटी के सदस्यों को इस युवा महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि राज कुमार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार, अमोद कुमार, वाल्मीकि पासवान, दिलीप यादव, सुवोध पंडित, सत्यनारायण प्रसाद, संटु कुमार, सचिन कुमार, सुशीला देवी इत्यादि लोगों ने भाग लिया.