खनन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने किया हमला, जब्त गाड़ी को छुड़ाकर ले गए अपने साथ

खनन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने किया हमला, जब्त गाड़ी को

MUNGER : बिहार में फिर से रेत उत्खनन शुरू हुए अभी 20 दिन का समय भी नहीं गुजरा है और बालू माफियाओं ने अपना खेल शुरू कर दिया है। दो दिन पहले पटना के बिहटा में गोलीबारी, फिर औरंगाबाद में होमगार्ड की हत्या के बाद अब मुंगेर में भी बालू माफियाओं ने छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खनन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया, बल्कि होमगार्ड जवान की पिटाई भी कर दी।

घटना असरगंज तारापुर मुख्य मार्ग लखनपुर के पास की है। जहां अवैध रूप से बालू खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद खनन की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी और एक टीपर को जब्त किया था। इसी दौरान टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया और पकड़े गए बालू लदे टीपर वाहन को छुड़ाकर तस्कर भाग निकले। साथ ही होमगार्ड जवान को भी घायल कर दिया।

सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर तारापुर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जांच में पुलिस जुट गई है।