तेलंगाना दवा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरनेवालों में बिहार के कई मजदूरों के होने की संभावना, पहचान करना भी मुश्किल

तेलंगाना दवा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरनेवालों में बिहा

Patna - तेलंगाना संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम में सोमवार सुबह एक दवा निर्माण फैक्टरी सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरनेवालों की संख्या 36 तक पहुंच गई है। एसपी परितोष  पंकज ने बताया कि अब 33 के शव फैक्ट्री  के मलबे से निकाले  गए है। जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान  मौत  हो गई।

वहीं इस दर्दनाक हादसे में बिहार से काम के लिए गए मजदूरों की भी घायल  होने की खबर   है।  जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के चार मजदूरों की इस ब्लास्ट के बाद कोई खबर   नहीं है। चारों काराकाट थाना इलाके के अमरथा गांव के बताए गए हैं। जिनमें अमरथा के डब्लू पासवान गंभीर रूप से घायल है एवं अन्य 3 लोग में दिलीप गोसाई , नागा पासवान ,दीपक पासवान अभी तक लापता है ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ये सभी मजदूर फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे। लापता मजदूरों के परिजन घबराए हुए हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। प्रशासन लापता मजदूरों की तलाश में जुटा है। 

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन से बात करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पीड़ितों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 10 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि जो घायल हैं, लेकिन ठीक होने के बाद काम फिर से शुरू कर सकते हैं, उन्हें पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

विस्फोट के समय मौके पर 143 लोग थे
 मृतकों में से अधिकांश ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के थे। विस्फोट के समय मौके पर 143 लोग थे, जिनमें से 56 अधिकारियों के संपर्क में हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है।