रोहतास में फिर शुरू हुआ बालू के ओवरलोडिंग का गोरखधन्धा, प्रशासन बना मूकदर्शक

SASARAM : रोहतास जिला में इन दिनों फिर से बालू के ओवरलोडिंग का गोरखधंधा शुरू हो गया है। सबसे बड़ी बात है कि प्रशासन के नाक के नीचे यह पूरा अवैध कारोबार चलता है और किसी की इस पर नजर नहीं पड़ती है।
ताजा मामला बिक्रमगंज इलाके का है। जहां इन दिनों ट्रकों पर ओवरलोडिंग बालू ढोये जा रहे हैं। ओवरलोडिंग की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें आप सब देख सकते हैं किस प्रकार ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू लाद कर ले जाया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात है कि बिक्रमगंज मुख्य शहर से यह बालू का खेप गुजरती है। इसी इलाके में कई थाना तथा बड़े अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास हैं। स्थानीय लोगों की माने तो इसमें कहीं ना कहीं प्रशासनिक मिलीभगत है। तभी तो दिनदहाड़े धड़ल्ले से बालू के ओवरलोडिंग का गोरखधंधा चल रहा है और कहीं किसी को नजर नहीं पड़ रही है।
बता दे की बड़े ट्रकों में बालू की ढुलाई प्रतिबंधित है। बावजूद स्थानीय स्तर पर सेटिंग के तहत यह गोरखधंधा आज भी की जा रही है। दिखावे के लिए आए दिन थोड़ी बहुत कार्रवाई के नाम पर दो चार ट्रक पकड़ लिए जाते हैं और फिर स्थिति जस की तस हो जाती है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट