बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम, सुरक्षा व्यवस्था है टाइट

जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम, सुरक्षा व्यवस्था है टाइट

भागलपुर - भागलपुर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे. जहां साधु संतों और अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पदाधिकारी के द्वारा उनकातिलक लगाकर और  मंत्रोच्चारण के बीच जोरदार स्वागत किया, संघ प्रमुख का कुप्पाघाट में 6 घंटे तक रुकेंगे जहां साधु संतों के साथ मुलाकात के साथ-साथ आचार्य श्री हरिनंदन परमहंस जी महाराज  का कुशल छेम जानेंगे, इस दौरान संघ प्रमुख महर्षि मेंहीसंघ प्रमुख महर्षि में ही पर आधारित फिल्म एक विचार एक व्यक्तित्व के ट्रेलर  को भी रिलीज करेंगे, मोहन भागवत के आगमन को लेकर शहर में और नीरज शुक्ला के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बता दें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. भागवत पटना से नवगछिया के रास्ते सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचे. भागलपुर डीएन सिंह रोड स्थित खमनचक स्थित स्वयं सेवक नीरज शुक्ला के घर  मोहन भागवत पहुंचे. वे नीरज शुक्ला के घर भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम किया.

महर्षि मेंही आश्रम भागलपुर के बरारी इलाके में कुप्पा घाट नामक प्राचीन गुफा क्षेत्र के पास स्थित है. कुप्पाघाट में एक गुफा है जहां संतमत महर्षि मेही ने कई महीनों तक योग और ध्यान किया था.भागवत ने महर्षि मेही आश्रम का दौरा आखिरी बार इस साल फरवरी में किया था. उस समय उन्होंने वहां सद्गुरु निवास के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था. यहां प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में अनुयायी आया करते हैं

भागवत के दौरे को देखते हुए भागलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उनके सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम भी भागलपुर में मोर्चा संभाल लिया है.संघ प्रमुख मोहन भागवत जहां-जहां वो जाएंगे, वहां पर बलों की तैनाती कर दी गई है.


Suggested News