बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के जेलों में बंद कैदी बनेंगे संजय दत्त, जल्द ही बिहार के भी सभी जेलों में शुरू होने जा रही है यह सुविधा

बिहार के जेलों में बंद कैदी बनेंगे संजय दत्त, जल्द ही बिहार के भी सभी जेलों में शुरू होने जा रही है यह सुविधा

PATNA : फिल्म अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू में यह दिखाया गया था कि जेल में सजा काटन के दौरान एक्टर रेडियो जॉकी का काम करते थे और यरवदा जेल के बंदियों का मनोरंजन करते थे। जिसका सकारात्मक असर भी कैदियों पर पड़ता था। अब उसी तर्ज पर बिहार सरकार का गृह विभाग सभी जेलों में जेल एफएम रेडियो शुरू करने जा रहा है। जल्द ही बिहार के भी सभी जेलों में कैदियों की सुबह की शुरुआत रेडियो की धुन से होगी

 इसके लिए गृह विभाग के कारा एवं सुधार निदेशालय ने संबंधित जेलों को 43.63 लाख रुपया भी आवंटित कर दिया है. बताते चलें कि अभी बक्सर केंद्रीय कारा सहित नौ जिले के जेल में रेडियो सेवा चल रही है. लेकिन अब सभी जेलों में यह सुविधा शुरू करने की बात कही जा रही है।

हर दिन भजन सुनेंगे कैदी

कारा अधिकारियों के मुताबिक जेल रेडियो एफएम की तरह ही काम करेगा. हालांकि, इसकी परिधि सिर्फ जेल परिसर तक होगी. इस रेडियो पर बंदियों को सुबह-सुबह देशप्रेम व भक्ति भावना से जुड़े सुमधुर गीत भी सुनने को मिलेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन भजन, गीत-संगीत के कार्यक्रम व ज्ञानवर्धक जानकारियां भी प्रसारित की होगी

Suggested News