चिराग पासवान की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे संजय कुमार सिंह, गांव-गांव जाकर लोगों को दे रहे निमंत्रण

HAJIPUR : रविवार को वैशाली लोकसभा के वैशाली विधानसभा के अमृतपुर पंचायत, पौनी हसंपूर पंचायत और जारंग रामपुर पंचायत मै लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सभाओ का आयोजन हुआ । इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार जी और पार्टी के प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपूर जिला संगठन प्रभारी संजय कुमार सिंह उपस्थित हुए।
इस बैठक को वैशाली जिला प्रखण्ड प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार ने सम्बोधित किया! और वैशाली लोक सभा के वैशाली विधानसभा के सभी लोगों को पार्टी द्वारा 16-01-2024 को हाजीपूर मे आयोजित संकल्प महासभा मे शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा।
सभी लोगों ने संकल्प महासभा मे आने के लिए अपना सहमति दिया।पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प महासभा और पार्टी के नेता चिराग पासवान के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा।