बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गिरिराज की माफ़ी JDU को नही आई रास, कह दिया- इंसानों को छोड़ जानवरों की चिंता करिए...

गिरिराज की माफ़ी JDU को नही आई रास, कह दिया- इंसानों को छोड़ जानवरों की चिंता करिए...

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश और उसके बाद जलभराव की समस्या को लेकर सत्ताधारी गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता आपस में ही भिड़ गए हैं. जेडीयू के नेता संजय सिंह ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा है कि गिरिराज जी, आप केंद्रीय पशुपालन मंत्री हैं। आपको तो इंसानों से ज्यादा जानवरों की चिंता होनी चाहिए। इंसानों का हाल चाल जानने तो आप निकले नहीं, कम से कम जानवरों का हाल तो जान लेते। अपना दायित्व कब समझेंगे आप? 

संजय सिंह ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि गिरिराज जी, अगर माफी मांगने का इतना ही शौक है तो बिहार की जनता से इस बात के लिए माफी मांगिये की आपने केंद्रीय मंत्री रहते आजतक कोई एक काम उनके लिए नहीं किया। विवादित बयानों के जनक से ज्यादा आपकी छवि और कुछ भी नहीं

ये भी पढ़ें----गिरिराज ने एनडीए की तरफ से सनातन धर्मियों से मांगी माफी,कहा कि बाढ़ के कारण पूजा के आयोजन नही हो पाने के लिये माफी चाहता हूं,

इससे पहले संजय सिंह ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि ''पटना के बाढ़ राहत कार्य में क्यों नहीं आए? राहत के लिए उन्होंने क्या काम किया? केवल ट्वीट करने से कोई नेता नहीं हो सकता है. ये लोग नीतीश कुमार के पैर के धूल के बराबर नहीं हैं और हमलोग ऐसे गिरिराज सिंह को नोटिस नहीं लेते हैं. हमलोग के लिए कोई मतलब नहीं है गिरिराज सिंह का.''

Suggested News