बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसबीआई ने की ऑटो लोन हब की शुरूआत, ग्राहकों को मिलेगी कई सुविधाएं

एसबीआई ने की ऑटो लोन हब की शुरूआत, ग्राहकों को मिलेगी कई सुविधाएं

PATNA : भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल ने कार डीलरों और ग्राहकों की उपस्थिति में सोमवार को एसबीआई जे. सी. रोड शाखा में ऑटो लोन हब का उद्घाटन किया गया. इस ऑटो लोन हब के खोलने का मुख्य उद्देश्य कार लोन की प्रोसेसिंग और डिलीवरी तेज़ और सहज करना है. 

ऑटो लोन हब बेहतर, त्वरित और सरल ग्राहक सेवाओं के लिए एसबीआई की नई पहल है. ऑटो लोन हब लोन के निर्माण के बाद भी बैंक के अन्य शाखाओं में ऑटो लोन पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के साथ स्वीकृत होता रहेगा.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, भारतीय स्टेट बैंक, पटना नेटवर्क-। के महाप्रबन्धक, प्रसाद वासुदेव टोण्पे, पटना जोन के उपमहाप्रबंधक अनिल ग्रोवर और बैंक के अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Suggested News