गया में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूट कर रोने लगे स्कूली बच्चे, भावुक होकर बोले मास्टर साहब- यहीं हमारी असली कमाई है

गया में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूट कर रोने लगे स्कूली बच्चे, भावुक होकर बोले मास्टर साहब- यहीं हमारी असली कमाई है

GAYA : गुरु को भगवान का दर्जा देने वाले देश में अब ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है। जब एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट पर दु:खी बच्चे रोने लगें। लेकिन ऐसा नज़ारा गया जिले के आमस प्रखंड के सुग्गी मिडिल स्कूल में देखने को मिला। जहां सोलह वर्षों से तैनात शारिरिक शिक्षक सुरेंद्र भगत के सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बच्चों ने उन्हें हंसी-खुशी फूल माला व कई तरह के उपहार भेंट किये। लेकिन कार्य्रकम समाप्ति के बाद उनके शिक्षक साथी जब फूल माला लादकर विदा करने लगे तो अचानक मौजूद सैंकडों बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। 

बच्चे लिपटकर उनसे प्लीज न जाइये सर कहने लगे। बच्चों की आंखों से गिरते आंसू और उनके रोने की आवाज़ सुन वहां मौजूद शिक्षक भी भावुक हो गए। फिर क्या था इस भावुक पल को देख खुद सुरेंद्र भगत भी अपना आंसू नहीं रोक पाये और कहा यही हमारी असल कमाई है। छात्रों ने कहा की इनके नेतृत्व में हमारा स्कूल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बाजी मार चुकी है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News