जमुई में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीएम ने किया पुरस्कृत

JAMUI : आज जमुई शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज व टीएलएम मेला का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इस मेले में जमुई जिले के छात्रों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी को दिखाया। 

साथ ही कई छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही छात्रों की प्रदर्शनी  देखकर जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सभी छात्रों की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा ऐसे ही बच्चे जिले और अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत भी किया। मौके पर जमुई के ज़िला शिक्षा पदाधिकारी   कपिलदेव तिवारी और कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी।

जमुई से सुमित कुमार की रिपोर्ट