चीनी मील में 20 करोड़ का स्क्रैप बिक गया..तेजस्वी ने सदन में मंत्री को घेरा- कहां गया पैसा?

PATNA: बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान तेजस्वी ने चीनी मील से संबंधित सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने समस्तीपुर,सकरी चीनी मील से संबंधित सवाल उठाया और कहा कि आप लोग नोटिस भेज रहे और 20 करोड़ का स्क्रैप बेंच लिया गया। सदन में तेजस्वी ने पूछा कि जमीन मालिक भूमि को बेंच रहे। 

बिहार विस में गन्ना उद्योग मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने सदन में बताया कि तीन इकाइयों का मामला न्यायालय में है। बाकी का इसी माह की 5 तारीख को एग्रीमेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि न्यायालय में केस लंबित होने की वजह से देरी हो रही है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि 7 चीनी मील का स्क्रैप बेंच दिया गया 20 करोड़ में, ऐसा क्यों हुआ,कहां गया पैसा? तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री ने कहा कि चीनी मील का 9 करोड की संपत्ति जब्त किया और उसने 20 करोड़ का स्क्रैप बेंच दिया और अन्य पैसा कहां गया? इस पर विस अध्यक्ष ने मंत्री को कहा कि आप इस मामले की जांच कराइए। आसन ने कहा कि अगर जो अधिकारी बरगलाने की कोशिश करे उस पर सख्त कार्रवाई करें।