बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रचार का शोर थमने के साथ सील हो जायेगा बिहार नेपाल बॉर्डर, पढ़िए पूरी खबर

प्रचार का शोर थमने के साथ सील हो जायेगा बिहार नेपाल बॉर्डर, पढ़िए पूरी खबर

DESK : बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों का चुनाव हो चुका है. आज अंतिम चरण के चुनाव के प्रचार का शोर भी थम जायेगा. इसके मद्देनजर सात नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए हर दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही बिहार और नेपाल बॉर्डर सील कर दिया जायेगा.

बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली रक्सौल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान से 48 घंटे पूर्व सीमा को सील कर दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. चुनाव के मद्देनजर गहन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.


एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे हैं. हर संदिग्ध पर एसएसबी की पैनी नजर है.नेपाल की सीमा से सटे बिहार के रक्सौल से वोटरों को लुभाने के लिए काफी प्रयास होते हैं. बताया जाता है कि नेपाल से शराब की तस्करी तक की जाती है.

एसएसबी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कोई असामाजिक तत्व नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुनाव को प्रभावित न कर पाये, इसके लिए भी पूरी सजगता बरती जा रही है. 


Suggested News