बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कबिनेट में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, बजट सत्र की तारीख तय, जीविका के हवाले सरकारी अस्पतालों की सफाई

नीतीश कबिनेट में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, बजट सत्र की तारीख तय, जीविका के हवाले सरकारी अस्पतालों की सफाई

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट हॉल में बैठक बुलाई गई. बैठक में नीतीश कैबिनेट से 21 एजेंडों पर मुहर लगाई है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र पर मुहर लगी है. सरकार ने 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बुलाया है.  इसमें वित्त विभाग में 71 निम्न वर्गीय लिपिक पद के सृजन की स्वीकृति दी है. वहीं नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 2022-23 के गैर शैक्षणिक पदों के वेतन आदि भुगतान के लिए चार करोड़ 99 लाख रुपए की मंजूरी दी है. साथ ही साथ ही पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के भवन निर्माण के  लिए पटना जिले के बख्तियारपुर में 10 एकड़ भूमि हस्तांतरण को स्वीकृति दी गई है. यह भूमि निःशुल्क आधार पर अंतर्विभागीय हस्तांतरण होगी.

वहीं राज्य के सरकारी अस्पतालों की साफ सफाई का जिम्मा अब जीविका के माध्यम से होगा. राज्य के सभी सदर या जिला अस्पतालों तथा अनुमंडल अस्पतालों के इंडोर मरीजों के वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ-सफाई जीविका के माध्यम से किए जाने की स्वीकृति कबिनेट में दी गई है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक और अहम निर्णय में अनुमंडलीय अस्पताल, फूलपरास की चिकित्सा पदाधिकारी मीता दत्ता को अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. 

Suggested News