बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

26 दिन में दूसरी बरसी : पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पटना में आयोजित कार्यक्रम में नहीं आएंगे चिराग पासवान, जानिए कहां रहेंगे इस दौरान

26 दिन में दूसरी बरसी : पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पटना में आयोजित कार्यक्रम में नहीं आएंगे चिराग पासवान, जानिए कहां रहेंगे इस दौरान

PATNA : दो हिस्सा में बंट चुकी लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को है। जिसको लेकर पटना में उनके भाई पशुपति पारस बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और उनके परिवार को भी निमंत्रण दिया था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि चिराग पासवान पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और इस दौरान वह नई दिल्ली में मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली में कर रहे हैं बड़ा कार्यक्रम

दरअसल,पिता की पहली पुण्यतिथि पर चिराग पासवान नई दिल्ली में बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। हैं। कार्यक्रम की पूरी तैयारी 12 जनपथ स्थित घर पर चल रही है। रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। 

इससे पहले चिराग ने पिछले माह 12 सितंबर को हिंदू कैलेंडर के हिसाब से दिवंगत केंद्रीय मंत्री की पहली बरसी पर पटना में धार्मिक अनुष्ठान कराया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा-कांग्रेस समेत दूसरे दलों के बड़े नेताओं के साथ-साथ रामविलास पासवान के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाले राष्ट्रीय स्तर के हर बड़े नेता को आमंत्रित किया गया था। मगर, कार्यक्रम पटना में होने की वजह से दिल्ली में रहने वाले नेता बिहार नहीं आ पाए थे। 

प्रधानमंत्री ने भी उस वक्त चिराग पासवान से फोन पर बात की थी और रामविलास पासवान को याद करते हुए एक लेटर भी लिखा था। बरसी के कार्यक्रम के दौरान ही चिराग ने कहा था कि वो पिता की याद में अगला कार्यक्रम दिल्ली में होगा। चिराग गुट का मानना है कि इस बार पीएम सहित कई दूसरे नेता भी पिता की पुण्यतिथि में शामिल हो सकते हैं।

चिराग गुट के नेताओं की दिल्ली में जमावड़ा

चिराग पासवान समेत पार्टी के हर बड़े नेता 8 अक्टूबर को दिल्ली में मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी समेत कई नेता पिछले दो दिनों से लगातार दिल्ली में ही कैंप किए हुए हैं। कई नेता अभी भी बिहार से दिल्ली जाने की कतार में हैं
 
 

Suggested News