झाड़ी से अज्ञात महिला का शव मिलने से मची सनसनी, मोतिहारी पुलिस डॉग स्कॉट के साथ कार्रवाई में जुटी

झाड़ी से अज्ञात महिला का शव मिलने से मची सनसनी, मोतिहारी पुलिस डॉग स्कॉट के साथ कार्रवाई में जुटी

मोतिहारी. झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । वही ग्रामीणों के सूचना पर मोतिहारी के गोविन्दगंज व अरेराज ओपी थाना पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुट गई । गोबन्दगंज पुलिस ने डॉग स्कॉट टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचकर घटना के उदभेदन में जुटे है।

ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका प्रतीत हो रहा है। वही शव की पहचान नही होने को लेकर मुह पर गर्म पानी से जलाया लगने की चर्चा है। महिला के शव के गल्ले में दुप्पटा से कस कर बंधा हुआ था. वही शव से 100 मीटर की दूरी पर एक बैग फेका हुआ हुआ पाया गया। जिसमें श्रृंगार का समान भी फेका हुआ था । पुलिस शव को बरामद कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी है ।घटना गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बहादुपुर पंचायत के खजुरिया तिवारी टोला के पास की बतायी जा रही है ।

ग्रामीणों ने बताया कि बकरी चराने गए बच्चों के द्वारा शव देखकर हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी.वही इसकी सूचना पंचायत सरपंच विनोद तिवारी द्वारा गोविन्दगंज थाना पुलिस को दिया गया. सूचना पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पण्डेय ,पूर्व सरपंच कांति ठाकुर सहित सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुचकर शव की पहचान करने में जुटे रहे । 

सूचना पर गोविन्दगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार व ओपी थाना से एएसआई रामप्रवेश सिंह पुलिस पहुचकर जांच में जुट गयी .गोविन्दगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि खजुरिया तिवारी टोला झाड़ी से अज्ञात 25 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है .प्रथम दृष्टया गल्ला में दुप्पटा से फंदा लगाकर हत्या अन्यत्र कर शव को झाड़ी में फेंका प्रतीत होता है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है .पुलिस शव की पहचान में जुटी है.वही डॉग स्कॉट की टीम के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच किया जा रहा है ।



Find Us on Facebook

Trending News