समस्तीपुर मे दिनदहाड़े डबल मर्डर से फैली सनसनी, बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

समस्तीपुर मे दिनदहाड़े डबल मर्डर से फैली सनसनी, बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

SAMSTIPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाईस्कूल के पास बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच युवक को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। युवक की पहचान मोरवा प्रखंड के राय टोली गांव के अनमोल कुमार व शुभम कुमार रूप में की गई है। 

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि समस्तीपुर जिले के सभी थानों में पुलिस सप्ताह के अवसर पर स्कूली बच्चों को टीवी दिखाई जा रही थी और दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी दोहरे हत्याकांड को वारदात देने में जुटे थे।

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट  

Find Us on Facebook

Trending News