PATNA: राजधानी पटना में होटल के कमरे में पटना पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने पटना के पॉश इलाके में एक निजी मकान के होटल की आड़ में चल रहे सेक्स धंधा का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 जोड़े युवा युवतियों को आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा है।
दरअसल, पूरा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर के महावीर कालोनी स्थित चार मंजिला इमारत शुभ मंगल oyo होटल का है l जिसके लगभग 20 कमरों में अवैध रूप से लोगों को किराए पर घंटे के हिसाब से कमरा मुहैया कराए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए राजीव नगर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि लगातार नेपाली नगर के महावीर कालोनी से इस बात की सूचना मिल रही थी।
वहीं शुक्रवार को मिली सूचना पर राजीव नगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी उस मकान में की जहां से 4 कपल ,1 नाबालिग लड़का लड़की ,सहित होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। 5 कपल बालिग है जिसका सत्यापन कर छोड़ दिया गया। वहीं नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसे नाबालिग लड़का ब्लैक मेल कर होटल के कमरे में डरा धमका कर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश कर रहा था।
थानाध्यक्ष ने कहा कि होटल के मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। होटल का मालिक फिलहाल फरार है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने नाबालिग द्वारा दिए बयान पर नाबालिग लड़के पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।