एक साल की बेटी को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, कहा- पति पर गर्व है, पाकिस्तानियों को उड़ा दो

N4N Desk: पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद पूरा देश शोक में है. शहीदों में देवरिया का जवान विजय कुमार मौर्य शहीद हो गए है. पति की मौत को लेकर शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी आक्रोशित है.
शहादत की खबर मिलने के बाद बेटी को गोद में लिए शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी रोती रहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत के लिए सबक सिखाओ. पाकिस्तान को उड़ा देना चाहिए. सरकार कड़े कदम उठाए. इससे पहले भी इनके पति पर हमला हो चुका है. कोई कुछ नहीं करता पहले भी लोग शहीद हए हैं और आज भी. जिंदगी भर हमे झेलना है.
शहीद के पिता ने बताया कि विजय आठ फरवरी को छुट्टी पर गांव आये थे और नौ फरवरी को वापस लौट गए. पूरे गांव में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लग रहे हैं.