बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में महागठबंधन पर शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना, अब बिहार में आ गयी जनता की सरकार, लालटेन वालों ने की थी 17 महीने घुसपैठ

गया में महागठबंधन पर शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना, अब बिहार में आ गयी जनता की सरकार, लालटेन वालों ने की थी 17 महीने घुसपैठ

GAYA : पूर्व केंद्रीय उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आज बोधगया पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक निजी होटल मे प्रेस वार्ता कर बताया कि फिर से बिहार में जनता की चुनी हुई सरकार आ गई है. 2020 मे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी जेडीयू की एनडीए की सरकार बनाई थी. लेकिन पिछले दरवाज़े से लालटेन वाले आ गए थे और लालटेन वालों ने 17 महीने की घुसपैठ कर ली थी. क्योंकी जनता ने उन्हे विपक्ष में बैठने का अधिकार दिया था. हुकूमत करने का अधिकार एनडीए को दिया था. 

शाहनवाज हुसैन ने कहा की नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए हैं. अब बिहार में पूर्ण विकास होगा. इंडिया एलाइंस पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इंडिया एलाइंस की जो नींव थे. वह नीतीश कुमार ही थे. जब नींव ही निकल गया तो इंडिया एलान्स पूरी तरह ध्वस्त ही हो गया है. अब नीतीश कुमार पुराने सारे गिले शिकवे भुला कर हमारे साथ आ गये है और नई शुरुआत किये है. हम लोग खूब मेहनत करेंगे और बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगे. बिहार के साथ -साथ गया भी तरक्की करेगा. गया मे भी इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 17 एकड़ जमीन ली गई थी, जो कार्य रुक सा गया था. तेजी से गया का कैसे विकास हो इस पर जोर दिया जायेगा. 

पूर्व मंत्री ने कहा की गयाजी का एक धार्मिक पहचान के साथ-साथ औद्योगिक पहचान भी हो, क्योंकी कुछ दिन भाप इंजन वाला ट्रेन आ गया था. लेकिन अब बंदे भारत एक्सप्रेस वाला इंजन है. अब डबल इंजन वाली एनडीए की सरकार आ गई है. अब विकास होगा. हमलोग सब को साथ लेकर चलेंगे. 

विधानसभा चुनाव मे क्या नीतीश कुमार साथ में रहेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा की गारंटी तो जीवन की भी नहीं है. लेकिन विधानसभा चुनाव मे हम इकठे रहेंगे इसकी पूरी गारंटी है. लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर कहा की सब कुछ हो गया है. जल्द ही घोषणा होगा. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के दिये गये बयान पर उन्होंने कहा की हम उनका बयान नहीं सुने है. लेकिन सभी धर्म और जाति के नागरिक को  सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. सरकार का धर्म होता है. बिहार में सुशासन स्थापित रहेगा. जंगल राज्य से बिहार दूर रहेगा. वहीँ उन्होंने कहा की लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पर किसी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. भारत रत्न का सभी को सम्मान करनी चाहिए,

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News