बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पावापुरी सहित आधा दर्जन शहरों को मिला नगर पंचायत का दर्जा, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

पावापुरी सहित आधा दर्जन शहरों को मिला नगर पंचायत का दर्जा, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

PATNA : नालंदा के पावापुरी व सिलाव, गोपालगंज के हथुआ, बांका के बौंसी, समस्तीपुर के सिंघिया और मधुबनी के बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. 

बताते चलें की राज्य में शहरीकरण को गति देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई विशेष बैठक में नगर निकायों के गठन व पुनर्गठन की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने राज्य में 103 नयी नगर पंचायतों और आठ नये नगर परिषद क्षेत्रों के गठन की स्वीकृति दी. 32 नयी नगर पंचायतों को नगर परिषद का दर्जा दिया गया. कैबिनेट ने पांच नगर परिषद क्षेत्र सासाराम, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी और समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा दिया है. इसके अलावा राज्य में नगर परिषद के क्षेत्र में विस्तार की अनुमति दी गयी है. 

नये नगर निकायों के गठन के बाद वहां पर नागरिक सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, मशीनों के माध्यम से सफाई, पार्कों का निर्माण, सामुदायिक सुविधाएं बहाल होंगी.

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News