मुखिया का चुनाव लड़ने के विवाद में शख्स ने सौतेली माँ को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जोड़ तोड़ की राजनीति तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर उम्मीदवार तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन कहीं कहीं इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. इसका विवाद टोले और मोहल्ले में ही नहीं, परिवार में भी सामने आने लगे हैं. 

ताजा मामला वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहाँ मुखिया का चुनाव लड़ने के विवाद में एक शख्स ने अपनी सौतेली माँ को गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी महिला के पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया की उसकी माँ और सौतेली माँ के बीच मुखिया का चुनाव लड़ने को लेकर विवाद होते रहता था. 

इसी विवाद को लेकर उसके सौतेले भाई ने माँ को गोली मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालाँकि आरोपी इस घटना को अनजा देने के बाद फरार हो गया है. एसडीपीओ राघव दयाल भी मौके पर पहुंच गए हैं. 

Nsmch
NIHER

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट