BHAGALPUR : सावन के महीने में देवघर जाने के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। इस महीने में लाखों की संख्या में देश के कोने कोने से आये श्रद्धालु सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना होते हैं।
जहाँ वे भगवान शिव पर जल चढ़ाकर बाबा से प्रार्थना करते हैं। इसी कड़ी में आज भागलपुर के रामसर से बाबा बासुकीनाथ के दर्शन को लेकर 55 वृद्ध भक्तों का जत्था बस से रवाना हुआ। पिछले कई सालों से शंभू भगत नामक व्यक्ति के द्वारा सावन के माह में ऐसे वृद्ध लोग जो बाबा का दर्शन नहीं कर पाते हैं।
ऐसे लोगों को अपने खर्चे पर बस से बासुकी नाथ धाम ले जाया जाता है, और बाबा का दर्शन करा कर फिर उन्हें वहां से वापस लाया जाता है। इस बार 55 लोग बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट