सर डॉन ब्रेडमेन और एलन बोर्डर के नाम के साथ जुड़ गया शार्दूल ठाकुर का नाम, बना दिया एक अनोखा रिकॉर्ड

DESK : विश्व क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमेन का नाम बहुत ही सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि उसे तोड़ पाना तो दूर, उसके आसपास भी कई क्रिकेटर सालों खेलने के बाद नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर पाना भी अपने आप में बड़ी सफलता है। ऐसा ही कारनामा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारत के लिए खेल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कर दिखाया है। शार्दूल ने ओवल में ऐसा रिकार्ड बना दिया है, जो उनसे पहले सिर्फ डॉन ब्रेडमेन और एलन बोर्डर जैसे महान क्रिकेटर ही कर सके हैं।
ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 गेंद पर 51 रन की शानदार पारी खेली। शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रैडमैन ने 1930 से 1934 तक ओवल में लगातार तीन पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, बॉर्डर ने 1985 से 1989 तक ऐसा किया था। बता दें उनका टेस्ट में यह चौथा अर्धशतक है।
बता दें कि जब फाइनल टेस्ट में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी, तो शार्दूल ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत को फॉलोऑन खेलने के खतरे से बाहर निकाला।
रहाणे शतक से चूके
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले। नाथन लियोन ने एक विकेट लिया।
बड़ी बढ़़त की तरफ बढ़ रहा ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के ओवल में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी खेलनी उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिया है। इस तरह अब ऑस्ट्रेलिया ने 296 रन की बढ़त बना ली है। आज चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया खेलने उतरेगी तो उनकी कोशिश होगी 400 से ज्यादा का टारगेट देकर जल्द से जल्द भारत को चौथी पारी खेलने के लिए उतारना है।