बाज का शिकार करते युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

BHAGALPUR : भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो में पक्षी का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने घुमंतू समाज के एक युवक को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक को ग्रामीणों ने बगीचे में पंक्षियों का अवैध शिकार करने के आरोप में पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं गिरफ्तार शिकारी के थैले से पुलिस ने 9 मृत बाज को भी बरामद किया है. इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया की शिकारी जड़ी बुटी खोजने के नाम पर जंगल में आते हैं और अवैध रूप से पंक्षियों का शिकार करते हैं. जबकि इन पंक्षियों के शिकार पर सरकार की तरफ से रोक लगा दी गयी.
बताते चलें की सरकार की ओर से जंगली जीव जंतु को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जाते हैं. इसके बावजूद राज्य में अवैध रूप से इनका शिकार किया जाता है.
आज इसी कड़ी में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है और युवक को गिरफ्तार किया गया है.
भागलपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट