शिवहर राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल की बढ़ गई मुश्किलें, पति पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

शिवहर राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल की बढ़ गई मुश्किलें,  पति प

शिवहर राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल की मुश्किलें बढ़ गई है,उनके पति पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस नगर थाना में दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष ने दी है. सदर CO के बयान पर दर्ज केस में  शिवहर मातृ शिशु अस्पताल में बिना अनुमति के सभा करने, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने और धारा 144का उल्लंघन कर आम लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. 

थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल के पति अरुण कुमार, प्रदेश राजद प्रवक्ता  स्वाति मिश्रा ,राम एकबाल राय क्रांति सहित 30-35 अज्ञात पर आदर्श आचार संहिता का थाना कांड संख्या 138/24 दर्ज की गई है. 

 बता दे की मातृ शिशु अस्पताल शिवहर में मृतक के परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम ना होने के कारण हंगामा मचाया गया था. इसी दौरान राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के पति  पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार ने पहुंचकर पोस्टमार्टम कटर की बहाल करने की मांग करने लगे तथा दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के मुआवजा की भी मांग कर रहे थे.

Nsmch

 इस दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग कर लोगों को संबोधित किया गया था. बताया गया था शव को तकरीबन 1:00 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. लेकिन सुबह 10:00 तक पोस्टमार्टम ना होने से नाराज परिजनों ने मातृ शिशु अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस बाबत राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के पति पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार से संपर्क साधा गया लेकिन कोई माकूल जवाब नहीं मिल पाया है.

रिपोर्ट- मनोज कुमार