मोतिहारी में जिला परिषद के जमीन पर होर्डिंग लगाकर दुकानदार हो रहे मालामाल, सरकार को हो रही लाखों के राजस्व की क्षति

मोतिहारी में जिला परिषद के जमीन पर होर्डिंग लगाकर दुकानदार हो रहे मालामाल, सरकार को हो रही लाखों के राजस्व की क्षति

MOTIHARI : मोतिहारी में जिला परिषद के जमीन व मकान पर विज्ञापन का होडिंग लगवाकर दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। वही जिला परिषद को प्रतिवर्ष लाखो की क्षति हो रही है। जिला मुख्यालय सहित कई अनुमंडल क्षेत्र में यह खेल जारी है। प्रशासनिक उदासीनता व कर्मियों के मिलीभगत यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में बने मकान के छत पर बड़े बड़े विज्ञापन के होडिंग देखे जा सकते है। लेकिन यह  होडिंग जिला परिषद से बिना अनुमति के ही मकान मालिक लगवाकर होडिंग वाले से मोटी रकम वसूल रहे है। जिससे सरकारी राजस्व की भारी नुकसान हो रहा है। दिन भर प्रशासन की गाड़ी शहर में भ्रमण करती है। लेकिन इस पर किसी की नजर नही जाती है। शहर में चर्चा है कि जिप कर्मियों के मिलीभगत से यह खेल वर्षो से चल रहा है।

शहर के गांधी चौक,चांदमारी चौक,रेलवे स्टेशन, छतौनी चौक, जनपुल सहित स्थानों पर जिप से बने दुकानों पर बिना अनुमति के बड़े बड़े विज्ञापन के होडिंग लगे हुए है।दुकानदार विज्ञापन दाता से मोटी रकम वसूल कर बिना जिला परिषद के अनुमति के बड़े बड़े होडिंग लगाए हुए है। जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही है। वही दुकानदार मालामाल हो रहे है। 

कमर्शियल विज्ञापन का होडिंग चांदमारी चौक पर जिप के दुकानों पर धड़ल्ले से लगा देख सकते है। जिप कार्यालय सूत्रों की माने तो किसी भी भवन पर विज्ञापन का होडिंग लगाने की अनुमति किसी को नही दिया गया है। जबकि जिप के जमीन व भवन पर बड़े बड़े व्यवसायिक होडिंग लगाकर दुकानदार लाखो का राजस्व वसूल कर अपना खजाना भर रहे है। जबकि जिला परिषद को लाखों की राजस्व की हानि हो रही है।

जिला परिषद सीईओ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिप के भवन पर होडिंग लगाने की किसी को भी अनुमति नही दिया गया है। जो भी होडिंग लगा है वह अबैध है।इसकी जांच कराकर चिन्हित लोगो पर विधि समत करवाई किया जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News