अपने विधायक के कारनामे के आईने में कभी झांके नीतीश कुमार, कैसे उड़ाई है सुशासन की धज्जियां..पार्टी नेतृत्व को कार्रवाई करने की औकात तक नहीं.. भद्द पिटी तो डीएम से नोटिस जारी करवाया...

अपने विधायक के कारनामे के आईने में कभी झांके नीतीश कुमार, कैसे उड़ाई है सुशासन की धज्जियां..पार्टी नेतृत्व को कार्रवाई करने की औकात तक नहीं.. भद्द पिटी तो डीएम से नोटिस जारी करवाया...

पटना- नीतीश के बड़बोले विधायक का पहले तो जेएलएनएम भागलपुर में हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ. तीन अक्टूबर को गोपाल मंडल अपनी पोती का इलाज कराने भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल थी. वह पिस्टल लेकर अस्पताल में घूम रहे थे. विधायक के पिस्टल लेकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब शुक्रवार को विधायक जी पटना पहुंचे. जदयू कार्यालय में विधायक जी पहुंचे तो पत्रकारों से सामना हो गया. अब सवाल तो बनता ही था कि हथियार के साथ विधायक जी अस्पताल में क्यों गए थे. मंडल ने कहा कि पायजाम में बेलट नहीं लगाया था तो रिवालवर सरक गया इसलिए हाथ में लेकर चल रहीा था. सवाल था कि वे तो हमेशा पायजामा पहनते हैं तो क्या अहर्निश हाथ में हीं हथियार लेकर चलते हैं. सवालों का दायरा बढ़ा तो मंडल जी को गुस्सा आ गया . उन्होनें कहा हथियार तो अभी भी पास है दिखाएं क्या. यहां तक तो ठीक था ,पत्रकारों के सवालों से घिरे मंडल ने कहा कि तुम लोग मेरे बाप हो जो जवाब दे. ये बी चलता लेकिन आखिर विधायक जी हैं, कानून बनाते हैं तो जरुरी थोड़े हीं है कि कानून की धज्जी न उड़ाएं. बैखलाए नेता जी ने गाली देना शुरु कर दिया. ऐसी गाली जिसे सुन कर आपका सिर शर्म से झुक जाए. विडंबना यह कि सरकार उस समय जदयू दफ्तर में हीं थे.

सरकार के चहेते विधायक हैं, फिर काहे का डर. बहरहाल शाम होते होते जब विधायक जी का छिछालेदर होने लगा तो फिर सफाई देने भी पहुंच गए.उन्होंने कहा कि वे गाली नहीं दिए हैं. पत्रकारों के बूम से चोट लग रही थी ,अगर उनसे कोई भूल हुई हो तो उसके लिए खेद है.सरकार के सुशासन पर सीधा सवाल खड़ा होना शुरु हुआ तो भागलपुर के जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया.

अब जरा सरकार के चहेते विधायक जी के कारनामों को जान लीजिए. पहले विधायक गोपाल मंडल अस्पताल में खुलेआम हाथ में पिस्टल लेकर घूमते दिखे और अब जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो भड़क गए. पत्रकारों से गाली-गलौज करने लगे. पत्रकारों से कहा कि तुम मेरे बाप हो क्या, जो तुमको बताएं. गोपाल मंडल अपनी हरकतों और बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. विधायक जी कभी वह राजधानी एक्सप्रेस में निर्वस्त्र घूमते पाए जाते हैं तो कभी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए. गोपाल मंडल पर जमीन कब्जाने के लिए हथियार लहराने का भी आरोप लगा है. डॉक्टर को AK-47 से भून देने और डीएसपी को गंगा में फेंक देने की धमकी भी दे चुके हैं. सरकार के चहेते हैं, फिर काहे का डर,

गोपाल मंडल दो साल पहले तेजस राजधानी एक्सप्रेस में निर्वस्त्र हाल में घूमते दिखे थे. वह चड्डी-बनियान पहनकर ट्रेन में घूम रहे थे. उनके इस तरह घूमने पर जब एक सहयात्री ने सवाल किया तो मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जहानाबाद के रहने वाले पीड़ित प्रहलाद पासवान ने उनके खिलाफ नई दिल्ली के जीआरपी थाने में केस दर्ज करा दिया.

सबौर के फतेहपुर गांव में एक शादी समारोह में गोपाल मंडल ओह नेता जी  ने बार-बालाओं के साथ डांस किया. इस दौरान वह नोट उड़ाते और फ्लाइंग किस देकर ठुमके लगाते दिखे थे. वैसे भी  नेता जी अपने कुर्ता झाड़ डांस के लिए मशहूर हैं. दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर उनका अजीबो-गरीब डांस खूब वायरल हुआ था. इस पर गोपाल मंडल ने कहा था कि वह कलाकार आदमी हैं. धुन बजता है तो पैर थिरकने लगते हैं.

यहां तक होता तब भी चलता. वे तो सरेआम राजनीतिक विरोधियों का सर कलम करने की धमकी तक दे चुके हैं.गोपाल मंडल ने भागलपुर के नौवछिया में आयोजित भीम संवाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करने वालों का गला काट देंगे. 

अब सरकार के ऐसे सहयोगी हों तो पत्रकारों को गाली और धमकी दे दें तो कौन सी बड़ी बात है. बहरहाल पिस्टल अस्पताल में लेकर सरेआम चलने पर कानूनी कार्रवाई हो रही है, अब देखना है इसपर क्या कार्रवाई होती है.कार्रवाई होगी या ...


Find Us on Facebook

Trending News