बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सूबे में अलर्ट जारी, रेलवे ने चलाईं 22 स्पेशल ट्रेनें

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सूबे में अलर्ट जारी, रेलवे ने चलाईं 22 स्पेशल ट्रेनें

पटना :  बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों के लिए 20 जनवरी को दूसरे चरण की लिखित परीक्षा होनी है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है.

बड़ी संख्या में आने वाले परीक्षार्थियों के इंतजाम को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है.पहले चरण की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के उत्पात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. 

दूसरे चरण की लिखित परीक्षा 20 जनवरी को 550 केंद्रों पर दो पालियों में होगी. एक पाली में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना है. इसको लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम- एसएसपी और रेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. पहली बार सिपाही की परीक्षा के लिए युवाओं को गृह जिले के बाहर परीक्षा देने जाना पड़ रहा है.

रेलवे ने चलाईं 22 स्पेशल ट्रेन
 पटना समेत सूबे के अन्य जिलो में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए पूर्व मध्य रेल ने 22 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. इस परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है.


Suggested News