सीतामढ़ी डीएम का सामने आया मानवीय चेहरा, इस बारह साल के बच्चे की इच्छा को किया पूरा

Sitamarhi : जिले की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा का एक मानवीय चेहरा दिखने को मिला है। बीते दिन मुहर्रम पर्व के दौरान जब जिलाधिकारी सीतामढ़ी शहर के मेहसौल गांव का दौड़ा कर रही थी। उसी दौरान उनसे एक बारह साल के बच्चे जिसका नाम आमिर था, वह उनके पास से आकर सेल्फी लेने की इच्छा जतायी। जिसे उन्होंने फौरन पूरा किया।
इतना ही नहीं डीएम ने आमिर के साथ बातचीत की। जब जिलाधिकारी ने बच्चे से पूछा की बड़ा होकर क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि मैं बड़ा होकर आपकी तरह डीएम बनना चाहता हूं। जिसे सुनकर अभिलाषा शर्मा काफी खुश हुई और उसको अपने कार्यालय मे बुलाकार न सिर्फ उसको उपहार देकर सम्मानित किया। बल्कि उसके पढ़ाई लिखाई का पुरा जिम्मा उठाते हुये उसके बेहतर भविष्य की कामना की। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बच्चे के हौसले को सराहा और उसको अपने निजि गाड़ी मे बिठाकर उसको अपने घर भी ले गयी।
बता दें आमिर नाम का यह बच्चा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। इसके पिता फेरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरिके से करते है। आर्थिक तंगी की वजह से इसकी पढ़ाई नही हो पा रही है। अब जिलाधिकारी ने इसके इंटर तक मुफ्त मे शिक्षा देने की व्यवस्था करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है।
सीतामंढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट