भाभी को वोट दिलाने गयी नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

SIWAN : सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव में अपने भाभी के साथ वोट देने आई एक नाबालिग के साथ मनचलों ने गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी है. हत्या के बाद से गांव में बने बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
मनचलों ने गांव में बने बूथ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है. मृतिका कुमकुमपुर गांव की बताई जा रही है.
वही इस घटना से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. वहीं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं. लोगों ने प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
बताते चले की जिले में इन दिनों अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस वजह से पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. लोग पुलिसिया गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. कल सिवान में दुसरे चरण का मतदान कराया जा रहा था. इसके बावजूद बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
सिवान से विजय की रिपोर्ट