बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन 13 जिलों में लगाये जायेंगे स्मार्ट मीटर, एसबीपीडीसीएल ने इंटेलीस्मार्ट के साथ किया एग्रीमेंट

बिहार के इन 13 जिलों में लगाये जायेंगे स्मार्ट मीटर, एसबीपीडीसीएल ने इंटेलीस्मार्ट के साथ किया एग्रीमेंट

PATNA : साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार एवं इंटेलीस्मार्ट के बीच विद्युत भवन में कुल 35 लाख 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाने हेतु एग्रीमेंट किया गया। इसके तहत पटना, भोजपुर, बक्सर, लखीसराय, कैमूर, गया, नालंदा, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, रोहतास में मीटर लगाए जाएंगे।

बिहार लगभग 20 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के साथ पूरे देश में अव्वल है। इस एग्रीमेंट के तहत उक्त सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र एवं गया के शहरी क्षेत्र में मीटर लगाया जाएगा। कंपनी द्वारा मीटर लगाने की शुरुआत जनवरी 2024 से होगी एवं अगले 27 महीने में मीटर इंस्टालेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि दोनों डिस्कॉम कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार डिस्कॉम कंपनियां 2025 मार्च तक बिहार में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन पूरा करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। ऊर्जा मंत्री के दिशा निर्देश में प्लान बना कर उसपर अमल कर रहे हैं और तय समय सीमा में इंस्टालेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सभी को जागरूक किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान डायरेक्टर ऑपरेशन विजय कुमार, जीएम फाइनेंस प्रदीप मांझी, मुख्य अभियंता वाणिज्य पुरुषोत्तम प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इंटेलीस्मार्ट की ओर से कॉरपोरेट अफेयर्स के चीफ जितेंद्र रहेजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Suggested News