बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में होली से पहले तस्करी के धंधे का खेल, लाखों की अंग्रेजी शराब की बरामद, सांसत में पुलिस प्रशासन

पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में होली से पहले  तस्करी के धंधे का खेल, लाखों की अंग्रेजी शराब की बरामद, सांसत में पुलिस प्रशासन

अरवल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत  अरवल उत्पाद विभाग के टीम ने भारी मात्रा में एक ट्रक से शराब की खेप  बरामद की है . इस मामले में  अरवल उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को लेकर 139 शहर तेलपा बेलखारा रोड के समीप   उत्पाद अवर निरीक्षक इरशाद अंसारी के नेतृत्व में आने जाने वाली गाड़ी कि  स्कैनर मशीन से स्कैन  किया  जा रहा था.

 इसी कड़ी में औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक को  रोक कर स्कैन किया  गया जहां शराब होने पुष्टि हूई जहाँ  गाड़ी   को जत्त कर उपाद टीम   द्वारा उत्पाद कार्यालय लाई गई जहां गाड़ी के ऊपरी हिस्से में प्लाई बोर्ड लोडेड  पाया गया | शराब की गिनती की गई तो 749 कार्टून  विदेशी शराब में  कुल 6638 लीटर विदेशी शराब पाया गया| साथी एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार ट्रक चालक पहलाद कुमार पिता गंगोत्री सिंह थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जाता है.

 इस संबंध में चालक ने बताया कि यह ट्रक झारखंड के छतरपुर पलामू से हमें मिला था जहां मुजफ्फरपुर पहुंचने की बात कही गई थी  हालांकि मध्य निषेध एवं उत्पाद अरवल कांड संख्या 90/ 2024 धारा 30 ए एवं 32 सी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है| साथी एक  मोबाइल भी बरामद किया गया है मोबाइल के आधार पर असली शराब माफियाओं तक   उत्पाद विभाग कि टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है|


कुंदन कुमार की रिपोर्ट

Suggested News