दिल्ली नंबर की कार से बिहार में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

GOPALGANJ : कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसके मद्दनेजर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी. केवल आवश्यक सेवाओं को इससे छुट दी गयी है.
इसके बावजूद शराब के तस्कर बिहार में शराब की तस्करी करने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में आज जिले दिल्ली नंबर के कार से 12 कार्टून देसी शराब तथा 2 कार्टून बियर बरामद किया गया.
साथ ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है की उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेक पोस्ट से पीछा करके कुचायकोट ओवर ब्रिज पर दोनों तस्करों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है की शराब उत्तर प्रदेश से बिहार में लाया जा रहा था.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट