बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सारण के मशरक में जहरीली शराबकांड में अबतक 46 लोगों की हुई मौत, कई के आँखों की गयी रौशनी

सारण के मशरक में जहरीली शराबकांड में अबतक 46 लोगों की हुई मौत, कई के आँखों की गयी रौशनी

Chapra : सारण जिले के मशरक में जहरीली शराब कांड में मरनेवालों की संख्या अब 46 तक पहुँच गयी है। सदर अस्पताल में लगातार लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। जहां भी देखिए वहां से रोने की आवाज आ रही है। लोग प्रशासन के विफलता को लेकर आक्रोशित दिख रहे हैं। इस कांड में अब तक जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं;  

1. संजय कुमार सिंह, वकील सिंह, डोयला (P), 2. हरेंद्र राम, गणेश राम, मशरक तख्त, 3. भरत साह, गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक, 5. मोहम्मद नसीर, शमशुद्दीन मिया, तख्त, 6. विचेन्द्र राय, नरसिंग राय, डोयला (P), 7. रामजी साह, गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक (P), 8. अजय गिरी, सूरज गिरी, बहरौली, मशरक (P), 9. मनोज कुमार, लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक (P), 10. भरत राम, मोहर राम, मशरक तख्त (p), 11.कुणाल सिंह, जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक (P), 12. जयदेव सिंह, विन्दा सिंह, बेन छपरा, छपरा (P), 13. अमित रंजन सिन्हा, दिवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर (P), 14. गोविंदा राय, घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक (P), 15. रमेश राम, कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक (P), 16. ललन राम, स्व करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख (p), 17.  प्रेमचंद, मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर (P), 18. दिनेश ठाकुर, अशरफी ठाकुर, महुली, इसुआपुर (P), 19. चंद्रमा राम, हेमराज राम, मशरक, 20. विक्की महतो, सुरेश महतो, मढ़ौरा, 21. सलाउद्दीन, वकील मिया, हुस्सेपुर, अमनौर, 22. उमेश राय, शिवपूजन राय, हुस्सेपुर, अमनौर, 23. उपेंद्र राम, अक्षलाल राम, हुस्सेपुर, अमनौर, 24. शैलेन्द्र राय, दीनानाथ राय, बहरौली, मशरक (P), 25. दूधनाथ तिवारी, महावीर तिवारी, बहरौली, 26. इकरामुल हक, मकसूद अंसारी, बहरौली, मशरक, 27. सीताराम राय, सिपाही राय, बहरौली, मशरक (P), 28. अनिल ठाकुर, परमा ठाकुर, बहरौली, मशरक, 29. जगलाल साह, भरत साह, बहरौली, मशरक, 30, चंदेश्वर साह, भिखारी साह, बहरौली, मशरक, 31.रमेश महतो, लालापुर, मढ़ौरा, 32. रंगीला महतो, लाला पुर, मढ़ौरा, 33. विक्रम राज, स्व हरनारायन प्रसाद, खरौनी , मढ़ौरा, 34. जयप्रकाश सिंह, बृजभूषण सिंह, गोपालबाड़ी इंद्रापुरी, मशरक (P), 35. दशरथ महतो, केसर महतो, डोयला, इसुआपुर(P ), 36. सुरेंद्र महतो, जमुना महतो, लालापुर, मढ़ौरा (p), 37. विश्कर्मा पटेल, श्रीनाथ पटेल, बस स्टैंड , मशरक( P), 38. सुरेन साह, जतन साह, घोघिया, मशरक, 39. जतन साह, कृपाल साह, घोघिया, मशरक (P), 40.सुरेंद्र सिंह मनी सिरिसिया  अमनौर (P), 41.विनोद शर्मा लाला टोला मरहौरा, 42. धूपनाथ सिंह पिता बाबूलाल सिंह , घोघिया मशरक (P), 43. मुकेश कुमार राम पिता चंद्रिका राम , मनी सिरसिया , अमनौर (P), 44. मुकेश कुमार शर्मा पिता बच्चा शर्मा ,हनुमान गंज , मशरक, 45. नरेश साह पिता फुलेना साह , बहरौली मशरक (p) और 46. विक्की कुमार पिता ललबाबू महतो , चहपूरा ईश्वपुर (P) शामिल हैं।

उधर छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में नीतीश सरकार घिरती जा रही है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद बार बार होती मौतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने जब ये मसला सदन में उठाया था तो नीतीश के तेवर बेहद ही आक्रामक हो गए थे। विपक्ष लगातार सीएम नीतीश से इस मसले पर जवाब मांग रहा है। साथ ही विपक्ष सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।

उप्मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि NCRB के 2016 से 2020 के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत भाजपा शासित राज्यों में ही हुई है। उन्होंने बताया कि सांसद दानिश अली ने देश भर में जहरीली शराब से हुई मौत के आंकड़े मांगे थे। इसके जवाब में गृह राज्यमंत्री ने जानकारी दी है कि 2016 से 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत एमपी में हुई है. 1214 लोगों की मौत हुई। दूसरे नंबर पर कर्नाटका में 909 लोगों की मौत हुई। पंजाब में 725, हरियाणा में 476, गुजरात में 50 और बिहार में 21 लोगों की मौत हुई। भाजपा एमपी और कर्नाटका सरकार के इस्तीफे की मांग करेगी क्या।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट

Suggested News