बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद के घोषणा पत्र में छूट गई कुछ बातें, जीतन राम मांझी ने दिया सुझाव - शामिल करें, INDIA की सरकार बनने पर बड़ा दावा

राजद के घोषणा पत्र में छूट गई कुछ बातें, जीतन राम मांझी ने दिया सुझाव - शामिल करें, INDIA की सरकार बनने पर बड़ा दावा

पटना. राजद ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया तो विरोधी दलों की ओर से कई तरह के तंज किए गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने दल के घोषणा पत्र में प्रमुखता से नौकरी और रोजगार को मुद्दा बनाया है. वहीं एक करोड़ नौकरी देने की भी घोषणा की है. हालांकि तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने अनोखे अंदाज में तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद के घोषणा पत्र पर चुटकी ली है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सुझाव दिया है कि वे घोषणा पत्र में कुछ अन्य बातें जोड़ें जो छूट गई है. 

जीतन राम मांझी ने लिखा है- ‘राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं. भारत में अमेरिका का विलय करेंगें. सूरज पश्चिम से उगाएंगें. समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें। पहाड़ हवा में उडेगा। अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं।‘

इसके पहले तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि वे जो कहते हैं वह करते हैं. घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी की बातें कही गई हैं. यह पूरा किया जाएगा. बिहार की जनता आशीर्वाद देगी. राजद ने अपने घोषणा पत्र में “चौबीस में राजद के चौबीस जन-वचन” दिए हैं. इसमें नौकरी मिले, रोज़गार बढ़े, महंगाई घटे, उद्योग लगे, किसान बढ़े, पढ़ाई, स्वास्थ्य मुफ़्त को केंद्रित किया गया है. 

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में मुख्य रूप से नौकरी पर फोकस किया है. इसमें कहा गया है कि  आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे। सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल  𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.


Suggested News