पटनाः बिहार में एक बार फिर मानसून की गति मंथर होते हीं शनिवार को लोग उमस और गर्मी से दिनभर परेसान रहे.लेकिन पटना में देर रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में रविवार को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार अररिया, औरंगाबाद ,बेगुसराय, भागलपुर ,जमुई, बोधगया, मधुबनी में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार सूबे में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं गया, नवादा और जमुई में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में बारिश की संभावना है. 19 से 20 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर बारिश की संभावना है. 20 से 21 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है.