बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, फिर सड़क पर उतर कर संभाली कमान

ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, फिर सड़क पर उतर कर संभाली कमान

SAMASTIPUR : शहर में इन दिनों सड़क से लेकर बाजारों में जाम का झाम झेलने को राहगीर मजबूर है. चौक चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड को लगाया गया है. लेकिन लोग एक दुसरे को ओवरटेक करने से बाज नहीं आते है. लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते है. 

जिसको लेकर एसपी ने खुद ट्रैफ़िक व्यवस्था को संभाला. पहले उन्होंने पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक में सभी को ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले वाहन चालक व बाइक सवार पर सख्ती दिखाए जाने का निर्देश दिया. साथ ही ओवरटेक करने वाले वाहनों को चलान काटने पर बल दिया. 

इसके बाद ओवरब्रिज के पास घंटों होकर जाम हटाने लगे. उसके बाद नगर, मुफ्फसिल, महिला व मथुरापुर ओपी में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा के साथ पीटीसी जवान को लगाया गया है. बहरहाल एसपी के इस प्रयास से जाम को किस हद तक निजात मिल पायेगा ये देखना होगा. एसपी के सड़क पर उतर जाने से पुलिसकर्मियों के बीच हडकंप मचा रहा. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट 

Suggested News