एसपी के आदेश पर दारोगा गिरफ्तार, घूस लेते वीडियो वायरल होने पर SP ने की कार्रवाई

SAMASTIPUR  : दरोगा द्वारा घूस की मांग करने का वीडिय़ो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर के आदेश पर आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके खिलाफ उसके ही थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की तहत मामला दर्ज किया गया है। 

दरअसल समस्तीपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक दारोगा द्वारा घूस की मांग और पैसे लेता दिखा था। वीडियों में साफ तौर पर दारोगा यह कहते दिखा था कि ना ना।।। इतने से काम नहीं चलेगा।।। तीन लोगों का नाम हटाना है, डीएसपी साहब को भी देना है, इसमें काम नहीं चलेगा।।। कितना है? 15 हजार, नहीं पांच और दीजिए।।। पहले ही दस कम कर दिए हैं।।। इतना कहने के बाद नोटों की गड्डी हाथ में थामी औरदनादन पांच-पांच सौ रुपये के नोट गिनता नजर आया था। यह वीडियो बिहार में समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाने के दारोगा श्रीराम दुबे का था।  

 वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार करवा दिया है। एसपी हरप्रीत कौर ने आरोपित दारोगा से पूछताछ की और फिर उसका सर्विस रिवॉल्वर जब्त करवाया है।  जबकि एसपी के आदेश पर शिवाजीनगर ओपी में हीउसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि ये रिश्वतखोर दारोगा इसी थाने में पदस्थापित था।

वहीं इस मामले  लेकर एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो में दारोगा श्रीराम दुबे घूस लेते दिख रहे हैं। उन्हें निलंबित करते हुए सरकारी हथियार जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए पटोरी के एसडीपीओ को जिम्मेदारी दी गई। गिरफ्तार दारोगा पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हरप्रीत कौर ने बताया कि दारोगा ने पूछताछ के दौरान तीन व्यक्तियों के लिए पांच-पांच हजार रुपए घूस लेने की बात स्वीकार कर ली है और जिस डीएसपी का नाम वायरल वीडियो में लिया गया था, उसे भी जांच के घेरे में रखा गया है।