त्यौहारों को लेकर छपरा जंक्शन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की हुई जांच

त्यौहारों को लेकर छपरा जंक्शन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभिय

CHHAPRA :  त्यौंहारों के अवसर पर छपरा जंक्शन पर होने वाली भीड़ भाड़ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए शनिवार को आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। विशेष जांच अभियान के दौरान छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, रेलवे परिसर एवं छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच की गई। 

जानकारी के अनुसार लोक आस्था के छठ महापर्व के दौरान प्रदेश से मेहनत मजदूरी करके लोग वापस बिहार लौट रहे हैं। जिससे इस ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। भीड़ भाड़ के दौरान किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया।