बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिथिलांचल के प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी पर्व पर मिथिलाहट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, डाली सजा प्रतियोगिता के लिए कोसी रेंज के कमिश्नर ने साक्षी झा को किया पुरस्कृत

मिथिलांचल के प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी पर्व पर मिथिलाहट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, डाली सजा प्रतियोगिता के लिए कोसी रेंज के कमिश्नर ने साक्षी झा को किया पुरस्कृत

मधुबनी- मिथिलांचल का प्रसिद्ध मधुश्रावणी से 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 7 अगस्त को सम्पन होगा. श्रावण मास के आते ही मिथिलांचल में विभिन्न प्रकार के पर्व त्योहारों का दौर शुरू हो जाता है. उन  त्योहार में विशेष कर स्त्री वर्ग एवं नव विवाहिताओं के लिए महत्वपूर्ण लोक पर्व है मधुश्रावणी जो नव दंपतियों स्त्रियों के लिए अखंड सौभाग्य को प्रदान करती है. मधुश्रावणी पर्व मिथिलांचल की अनेक सांस्कृतिक विशेषताओं में एक है. इस त्योहार को नव विवाहिताएं काफी आस्था और उल्लास के साथ मनाती हैं. मिथिलांचल के नव विवाहिता के प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी को लेकर मिथिलाहट में  मधु सामने डाली सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है .फूलों की डाली लेकर विवाहिताएं पहुंच रही हैं. श्रावण महीने के मधुश्रावणी पर्व पर मिथिलाहट में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसमें नवविवाहिताएं अपनी सहेलियों के साथ फूलों की डाली लेकर मिथिला हाट  पहुंचती है और वही डाली सजाती है .

अच्छी डाली को मिथिलाहट के प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार ग्रुप में दिया जा रहा है और इस पर्व मे विवाहिता के लिए एक यादगार पर होती है .जो शादी के प्रथम वर्ष मनाती है यह दुबारा फिर नहीं आता .नवविवाहिताएं रंगीन कपड़े पहने पायल की झुनझुन की आवाज देते हुए हाथो मे फुल पत्ती से सजी डाली लेकर  पहुंचती है और डाली सजाती है.

 इस प्रतियोगिता में सुंदर डाली वाले को पुरस्कार दिया जाता है. आयोजन टीम के सदस्य नंदिनी सिंह ने बताया 25 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिदिन मिथिला हाट यह में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मिथिला की समृद्ध संस्कृति की सुरक्षित रखने के लिए राज्यसभा  सांसद संजय झा के दूर दृष्टि की सोच भी आयोजन में दिखता है .

मिथिलांचल की संस्कृति को परंपरा के मूल में रखने की कोशिश की जा रही है . मिथिलाहट  विभाग के द्वारा बनाया गया था महिलाएं बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रही है। नीलम चौधरी कोसी रेंज के कमिश्नर के द्वारा साक्षी झा को  अन्ध्राथाढी प्रखंड के बर्स्साम  गांव निवासी है उन्हें पुरस्कार दिया गया है .नीलम चौधरी इस कार्यक्रम को देख काफी उत्साहित दिखीं. वह मिथिला हाट घुमने   के लिए पहुंची थी मिथिला हॉट प्रबंधन के द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया था.


Editor's Picks