सावन स्पेशल: श्रावणी मेला के अवसर पर शुरू हुई पटना से स्पेशल ट्रेन

सावन के हरे रंग में पूरा देश रंग चूका है और श्रावणी मेला के लिए भी तैयार है. श्रावणी मेला के लिए लोग दूर-दूर से देवघर जाते है और इसको देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है. इनमें से आसनसोल और पटना के बीच दो और आसनसोल और एक ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन शुरू होगा।
सुल्तानगंज स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 26 अगस्त के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। गाड़ी सं. 03511 सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को पटना के लिए खुलेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को आसनसोल के लिए चलाई जाएगी। गाड़ी सं. 03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 30 जुलाई से 20 अगस्त, 2018 के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार चलाई जायेगी।
गाड़ी सं. 03575 मेला स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03576 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 23.55 बजे खुलकर 07.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-आसनसोल श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल दीनदयाल जं. और आसनसोल के बीच 03 से 25 अगस्त 2018 तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।

गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17 एवं 24 अगस्त को आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 2.10 बजे पटना एवं 07.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।