बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरा-पटना से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सहरसा-मुजफ्फरपुर से इन शहरों के लिए मिलेगी गाड़ी

आरा-पटना से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सहरसा-मुजफ्फरपुर से इन शहरों के लिए मिलेगी गाड़ी

PATNA : त्योहारों और शादियों का सीजन खत्म होने अब लोगों की वापसी शुरू हो गई है। जिसके कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे ने बिहार से कुछ शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें पटना एवं आरा से आनंद विहार, सहरसा से अम्बाला कैंट तथा मुजफ्फरपुर से पुणे तथा सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति)  - गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 17.12.23 से  31.12.2023 तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 18.12.23 से 01.01.2024 तक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी । इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे । 

2. गाड़ी सं. 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा एक्सप्रेस स्पेशल  - गाड़ी संख्या 03227 आरा-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 18.12.23 से 29.12.23 तक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा एक्सप्रेस स्पेशल 19.12.23 से 30.12.23 तक सप्ताह के मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 05565/05566 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (खगड़िया-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते) -  गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21.12.2023 एवं 28.12.2023 को सरहसा से  19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23.12.2023 एवं 30.12.2023 को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 21 कोच होंगे । 

4. गाड़ी सं. 05285/05286 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05285 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20.12.2023 एवं 27.12.2023 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पुणे पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05286 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 21.12.2023 एवं 28.12.2023 को पुणे से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 11 कोच, 3E के 04 कोच, कोच होंगे । 

5. गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल  19.12.2023 एवं 26.12.2023 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 21.12.2023 एवं 28.12.2023 को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच, 3AC के 10 कोच, 3E के 04 कोच होंगे । 

Suggested News