बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Special Train: सियालदह, दरभंगा, गोरखपुर, पटना के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

पूर्वी रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान बढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सियालदह, दरभंगा, गोरखपुर और पटना के बीच चलेंगी

indian railways
special trains - फोटो : railways

Indian Railways: दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें सियालदह-दरभंगा, सियालदह-गोरखपुर, और कोलकाता-पटना के बीच चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।


सियालदह-दरभंगा स्पेशल

आसनसोल मंडल की सूचना अधिकारी डी. दत्त ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल एक नवंबर और आठ नवंबर को सियालदह से प्रातः 9:00 बजे रवाना होगी और शाम 7:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल दरभंगा से उसी दिन रात्रि 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन 11:20 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित सुविधाओं के साथ बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।


सियालदह-गोरखपुर स्पेशल

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल सात नवंबर को शाम 6:15 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल गोरखपुर से आठ नवंबर को दिन में 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे सियालदह पहुंचेगी। इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी और स्लीपर क्लास की सुविधा है, और यह बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।


कोलकाता-पटना स्पेशल

दीपावली के दौरान कोलकाता और पटना के बीच यात्रियों की अधिकता को देखते हुए ट्रेन संख्या 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन तीन और 10 नवंबर को रात्रि 11:50 बजे कोलकाता से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, पटना से चार और 11 नवंबर को दिन में 12:15 बजे चलेगी और रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसमें जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और एसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग रेलवे पीआरएस और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। यात्रियों के लिए इन ट्रेनों के चलने से दीपावली और छठ के दौरान अपने घर पहुंचने का एक सुलभ विकल्प उपलब्ध हो गया है, जिससे वे अपने परिजनों के साथ त्योहारों का आनंद ले सकेंगे

Editor's Picks