मुंगेर में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बच्चे को रौंदा, आक्रोशिक लोगों ने सड़क किया जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

मुंगेर में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बच्चे को रौंदा, आक्रोशिक ल

मुंगेर जिला में एकबार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मुंगेर के  सफियाराय थाना क्षेत्र एनएच 80 जगदम्बापुर के पास  सड़क के किनारे खड़ा थे एक पांच बर्श के बच्चे को तेज गति से आ रही ट्रक ने रौद दिया. ट्रक ड्राइवर टक्कर मार फरार हो गया.

 घायल बच्चे की पहचाना मयंक कुमार -पिता मिठ्ठू यादव उम्र -5 वर्ष जगदम्बा पुर फरदा, थाना सफिया बाद के रूप में हुई, जो सड़क के किनारे खड़ा था. ओवर टेक करने के कारण तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया . 

स्थानीय लोग बच्चे को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . वहीं घटना के बाद जहां परिवार के लोगों  का रो रो के बुरा हाल है.

 वहीं आक्रोशित परिजनों और  ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई . वहीं जाम की सूचना प स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके  पर पहुंच लोगों को समझाने में जुटी. काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका है.

रिपोर्ट- इम्तियाज खान