वैशाली-पारुखास रेलखंड पर 23 जनवरी को होगा स्पीड ट्रायल, 24 को सीआरएस करेंगे निरीक्षण

वैशाली-पारुखास रेलखंड पर 23 जनवरी को होगा स्पीड ट्रायल, 24 क

VAISHALI : हाजीपुर-सगौली नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 16 किमी लंबे वैशाली-पारुखास रेलखंड पर 23 जनवरी को स्पीड ट्रायल तथा 24 जनवरी को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। 

रेलवे की ओर से आम लोगों को स्पीड ट्रायल एवं निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहने की हिदायत दी गयी है। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा। 

विदित हो कि 148 किमी लंबे हाजीपुर-सगौली नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा  है। अब 16 किमी लंबे वैशाली से पारुखास तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए दिनांक 24.01.2024 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा। 

सीआरएस की अनुमति मिलने के उपरांत इस रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जायेगा। इस परियोजना के शेष बचे भाग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जायेगा।